
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित खलिहान में मंगलवार को अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 22 वर्ष आंकी गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।