fbpx
वाराणसी

बाबा के भक्तों पर महंगाई की मार, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-आरती करना हुआ महंगा, रेट लिस्ट जारी

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन और मंगला आरती के रेट बढ़ गए हैं। सावन (Sawan) से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन और आरती के रेट में बढ़ोतरी हुई है। इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने नई लिस्ट जारी कर दी है। अब भक्तों को सोमवार के दिन सुगम दर्शन के लिए 500 रुपये देने होंगे। सावन महीने में मंगला आरती में शामिल होने के लिए 1000 रुपये का टिकट लगेगा।

वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से जारी नई लिस्ट के मुताबिक सोमवार को मंगला आरती के लिए 2000 रुपये का टिकट लगेगा। सोमवार को सन्यासी भोग के लिए 7500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा सावन में रुद्राभिषेक के लिए 2100 रुपये देने होंगे। सावन में करीब 25 से 30 लाख भक्त काशी आते हैं।

बनारस के मंदिरों की कमाई बढ़ी

बता दें कि देवों के देव महादेव की नगरी बनारस श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के भव्य निर्माण के बाद मंदिरों की कमाई में भी इजाफा हुआ है। मंदिर प्रशासन की मानें तो दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने न सिर्फ विश्वनाथ मंदिर में दान चढ़ावा दिया है, बल्कि अन्य मंदिरों की आमदनी भी बढ़ी है। काशी विश्वनाथ के पुजारी श्रीकांत मिश्रा कहते हैं कि जबसे बाबा का धाम बना है तो यहां भक्तों की संख्या में दस गुना बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही मंदिर की भी आमदनी बढ़ी है।

कोष में जाता है मंदिर का चढ़ावा

श्रीकांत मिश्रा के अनुसार, यहां पर भक्तों की संख्या बढ़ने के साथ अन्य मंदिरों की इनकम भी निश्चित तौर पर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि धर्मस्थलों के उन्नयन के बाद जो भी लोग आते हैं, यहां के पौराणिक मंदिरों में जाते हैं। सब मंदिरों का अपना महत्व है. यहां पर कुल 15 पुजारी हैं। सबके वेतनमान निर्धारित हैं। मंदिर का चढ़ावा कोष में जाता है। यहां महंत कोई नहीं है। 1983 के बाद यह सरकार के अंडर में है. आयुक्त, इसकी गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन होते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!