वाराणसी

वाराणसी : चोलापुर में आभूषण की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी और लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ, हफ्ते भर में दूसरा कांड

वाराणसी। चोलापुर में अभी एक सराफा व्यवसायी से लूट कांड का खुलासा भी नहीं हुआ कि हाजीपुर में बेला गोदाम पर एक आभूषण व्यवसायी की दुाकन का शटर तोड़कर चोरों ने दो लाख कैश और पांच लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। चोर पूरी अलमारी को ही उठा ले गए। घटना से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में टूटी खाली अलमारी मिली।

लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के सराफा व्यापारियों में आक्रोश है। लोग अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। हफ्ते भर के अंदर चोरों ने पुलिस को दूसरी चुनौती भी दे दी स्वर्णकार संघ पीड़ित पक्ष के पास पहुंचा। आभूषण व्यवसायी अभिषेक सेठ ने बताया कि दुकान बंद करके वह शाम को घर चला गया था। सुबह चोरी की सूचना मिली तो आनन-फानन में दुकान पहुंचा।

दुकान पहुंचने पर देखा तो शटर तोड़कर चोर जेवरात से भरा अलमारी और कैश ले गए। घटना से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में टूटी खाली अलमारी मिली। सूचना पर मौके पर चोलापुर पुलिस और डॉग स्क्वायड घटनास्थल से कुछ दूरी पर पहुंची तो एक व्यक्ति के यहां काम चल रहा था। जहां पर चार-पांच मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस ने चार लोगों को इस मामले में हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें, हाल ही में सिहुलिया में हाजीपुर के व्यवसायी रमाशंकर सेठ को रास्ते में चार बाइक सवार बदमाश ओवरटेक कर असलहा से डराकर कैश और लाखों के जेवर लूटकर ले गए थे। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही है कि अब दूसरा कांड भी हो गया।

Read Also – वाराणसी में सराफा व्यापारी को असलहा सटा कर लाखों के जेवर और नकदी की लूट

Back to top button
error: Content is protected !!