fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः प्रधानमंत्री आवास योजना के 64 लाभार्थियों पर दर्ज हो सकता है मुकदमा, बीडीओ ने दी थाने में तहरीर

संवाददाताः पिंटू केशरी

चंदौली। धन मिलने के बाद भी आवास नहीं बनवा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। चकरघट्टा क्षेत्र के चार और नौगढ ़के 60 लाभार्थियों के विरुद्ध एफआईआर के लिए बीडीओ सुदामा यादव ने संबंधित थानों में तहरीर दी है।
बीडीओ सुदामा यादव ने बताया कि ब्लॉक नौगढ़ अंतर्गत मरवटिया के 9, जयमोहनी पोस्ता के 4, बरबसपुर के 11, बसौली के 10, गंगापुर के 14 और धन कुंवारी कला के 12 लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी गई है। कहा कि आवास का निर्माण नहीं कराया गया तो इन लोगों के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई भी की जाएगी। कहा कि जो लोग भी प्रधानमंत्री आवास बनवाने में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने बेघर पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घर बनवाने के लिए पैसा दिया है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि जिन पात्रों ने योजना अंतर्गत अभी तक अपने आवास नहीं बनवाए हैं, वह अपने आवास का निर्माण जल्द पूरा करा लें।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!