क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चोरों ने खंगाल डाली मोबाइल की दुकान, हजारों रुपये नकदी पर हाथ साफ किया

चंदौली। मुख्यालय स्थित बालिका इंटर कालेज के समीप रविवार की रात चोरों ने मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये नकदी पर साफ कर दिया। दुकानदार को सुबह घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन किया। दुकानदार के अनुसार लगभग 50 हजार से अधिक का माल चोरी हुआ है।

नगर के पुरानी बाजार निवासी विक्रांत अग्रहरि की बालिका इंटर कालेज के समीप मोबाइल की दुकान है। रविवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। दुकान में रखा 12 हज़ार नगदी और 50 हज़ार के मोबाइल सहित अन्य सामान पर हाथ फेर फरार हो गए। सुबह भुक्तभोगी अपनी दुकान खोलने पहुचा तो शटर का ताला टूटा देख सन्न रह गया। अंदर जाकर देखा तो नकदी व मोबाइल गायब थे। मौके पर लोग जुट गए। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सदर कोतवाल ने बताया कि दुकानदार की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!