fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः मतदाता बनने का आज आखिरी मौका, सूची में शामिल कराना है नाम तो करें यह काम

चंदौली। आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं तो सोमवार की शाम तक आखिरी मौका है। ऐसे युवा व छूटे हुए लोग मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए सात फरवरी की शाम तक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनका नाम सूची में शामिल किया जाएगा। इसके बाद वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं।

विधानसभा चुनाव मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। इसके बाद भी आयोग ने छूटे हुए लोगों का नाम सूची में शामिल कराने के लिए सात फरवरी तक आनलाइन आवेदन का मौका दिया है। वर्तमान में जिले में 14 लाख 24 हजार 90 मतदाता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 13 लाख 73 हजार मतदाताओं के नाम सूची में शामिल थे। ऐसे में इस बार मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान लगभग 50 हजार मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए गए हैं। हालांकि अभी भी काफी संख्या में लोग हैं, जो मतदाता बनने से वंचित रह गए हैं। ऐसे लोगों को मतदाता बनाने के लिए ही आयोग ने मौका दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए सात फरवरी तक का मौका है। जिन लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं हैं, वे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनका नाम सूची में शामिल किया जाएगा।

तैयार होगी पूरक सूची
जिन लोगों के नाम मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जोड़े जाएंगे, उनकी पूरक सूची तैयार की जाएगी। संबंधित बूथों पर बीएलओ, पोलिंग पार्टियों व प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के पास यह सूची रहेगी। इसके जरिए मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कर मतदान करने का अवसर दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!