ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: इंडियन बैंक प्रशासन के रवैये से लाकरधारकों में नाराजगी, बैंक को दी 25 अप्रैल तक की मोहलत

चंदौली। इंडियन बैंक लाकरधारकों ने बैंक पर बीमा पालिसी के कागजात देने में आनाकानी का आरोप लगाते हुए दोबारा बैंक में तालाबंदी का ऐलान कर दिया है। कागजात देने के लिए 25 अप्रैल तक की मोहलत दी है। 26 अप्रैल से बैंक के बाहर फिर से धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। बहरहाल, लाकरधारकों ने लोक अदालत के जरिए कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। बैंक के आला अधिकारियों के साथ ही इंश्योरेंस कंपनी के आला अफसरों को नोटिस भेजी गई है।

बैंक पर पालिसी के पेपर न देने का आरोप
लाकरधारकों ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद बैंक के अधिवक्ता की ओर से अपना जवाब दाखिल किया गया है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अफसर व अधिवक्ता लाकरधारियों से इंश्योरेंस पालिसी मांग रहे हैं। इंडियन बैंक के अफसर बैंक की बीमा पालिसी की कापी देने में आनाकानी कर रहे हैं। इसके चलते अदालत में 20 अप्रैल को इसे दाखिल नहीं किया जा सका। मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 27 अप्रैल निश्चित की गई है। यदि बैंक ने 25 अप्रैल तक पीड़ित ग्राहकों को इंश्योरेंस पेपर की कापी उपलब्ध नहीं कराई तो लाकरधारक बैंक में तालाबंदी के साथ ही धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे। पीड़ित लाकरधारकों का कहना रहा कि पुलिस चोरों से बरामद गहने नहीं दिखा रहे हैं। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि आखिर पुलिस ने कौन-कौन से गहने बरामद किए। बताया कि इसको लेकर कई बार पुलिस से मांग की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में आंदोलन किया जाएगा, ताकि पुलिस मामले में आगे ढिलाई न बरते।

Back to top button
error: Content is protected !!