fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः मगरमच्छ के हमले में महिला की मौत के बाद नाराज ग्रामीण सपा नेता के समझाने पर मान गए

चंदौली। चकिया क्षेत्र में मगरमच्छ के हमले में महिला की मौत के बाद शव के साथ चक्काजाम कर रहे ग्रामीण अब मान गए हैं। सपा नेता दशरथ चंद्र सोनकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। वहीं तहसीलदार ने पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर स्थित कुस्मभर पहाड़ी के किनारे चंद्रप्रभा नदी के समीप टमाटर के खेत की निगरानी कर रही 48 वर्षीय महिला पावर्ती देवी पर मगरमच्छ ने घात लगाकर हमला कर और कर्मनाशा नदी में खींच ले गया। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन महिला का पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद मगरमच्छ शव को लेकर फिर बाहर आया तो लोगों को जानकारी हुई। आरोप है कि परिजनों ने कोतवाली पुलिस व वन विभाग के रेंजर को फोन किया लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीणों न शव के साथ मुगलसराय चकिया मार्ग तिराहे को जाम कर दिया। पुलिस के साथ ग्रामीणों की नोंकझोक भी हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, जिसपर छीना-झपटी भी हुई। जानकारी होते ही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ चंद्र सोनकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। 5 लाख मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया। तहसीलदार विकास धर दुबे ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रुपये और वन विभाग की ओर से अनुग्रह आर्थिक सहायता के तौर पर एक लाख रुपये तहसील प्रशासन की रिपोर्ट परदिए जाएंगे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!