fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः महिला तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी, चंदौली सांसद को लेकर भी नाराजगी

चंदौली। तहसीलदार वंदना मिश्रा की तहसीलदार सकलडीहा के पद पर दोबारा तैनाती से नाराज अधिवक्ताओं का आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। वकील तहसीलदार को हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं। चंदौली सांसद को लेकर भी वकीलों में खासी नाराजगी है। परिसर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। चंदौली सांसद के खिलाफ भी नारेबाजी की। साफ किया कि तहसीलदार को हटने तक आंदोलन जारी रहेगा।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि तत्कालीन जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए वंदना मिश्रा को सकलडीहा तहसील से हटा दिया था। लेकिन अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी को अंधेरे में रखते हुए पुनः वंदना मिश्रा की सकलडीहा तहसील में बतौर तहसीलदार नियुक्ति करा दी। नियुक्ति के पीछे जिले के सांसद का भी हाथ है। अधिवक्ताओं ने लगातार दूसरे दिन अपना आंदोलन जारी रखा। तहसीलदार वापस जाओ के नारे लगाए। अधिवक्ताओं के आंदोलन के तहसील का कार्य भी प्रभावित हो रहा हैै।

Back to top button
error: Content is protected !!