fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः लापरवाही पर दो पीएचसी प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्वास्थ्यकर्मी होगी बर्खास्त

चंदौली। डीएम संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। लापरवाही पर संबंधित चिकित्साधिकारियों को फटकार लगाई तो अच्छा कार्य करने वालों की सराहना भी की। समस्त विभागों में कोविड-19 टीकाकरण से छूटे हुए कर्मचारियोें का डिटेल उपलब्ध कराको निर्देश दिया। मात्र 8 सत्रों में कोविड टीकाकरण होने की जानकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने के कड़े निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी चंदौली को दिए। वैक्सीनेशन और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में खराब प्रगति पर प्रभारी चिकित्साधिकारी चहनियां और चंदौली को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। जबकि नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पराहुपुर में कार्यरत वार्ड आया/सपोर्ट पर्सन लालमणि देवी के लगातार अनुपस्थित रहने तथा लापरवाही पर उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की संस्तुति की गई। डीएम ने कहा कि समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ और एडीओ पंचायत से समन्वय स्थापित करते हुए साप्ताहिक माइक्रो प्लान बनाकर संबंधित विभाग को सूचित करते हुए टीकाकरण की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। कोविड टीकाकरण में नौगढ़ और नियामताबाद की स्थिति अच्छी पाई गई। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी की सराहना की। नौगढ़ विकास खंड के ग्राम सभा लोवारी कला की एएनएम सुशीला मौर्या द्वारा शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!