fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में शराब तस्करी और अपराध में लिप्त वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, देखिए सूची

चंदौली। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त चालकों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे पांच वाहन चालकों की पहचान की गई, जिनका ड्राइविंग लाइसेंस आपराधिक गतिविधियों में दुरुपयोग किया जा रहा था। यह सभी चालक या वाहन स्वामी शराब तस्करी और पांच या उससे अधिक बार चालान जैसी गंभीर गतिविधियों में लिप्त पाए गए।

 

इस अभियान की निगरानी क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्णमुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में की जा रही है। चेकिंग के दौरान इन चालकों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मुकदमों की पुष्टि हुई है, जिनमें अधिकांश पर उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। इसके आधार पर चालकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए।

 

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए आरोपी

  1. मेराज उर्फ अजीम पुत्र शेख बदरुद्दीन, निवासी एलही, थाना सकलडीहा।
    • मुकदमा संख्या: 73/24
    • थाना: सैयदराजा
    • डीएल नंबर: UP2720210010046
  2. मोहित जायसवाल पुत्र कल्लू जायसवाल, निवासी लाट नंबर-2, थाना मुगलसराय।
    • मुकदमा संख्या: 134/24
    • थाना: मुगलसराय
    • डीएल नंबर: UP67201220003195
  3. अजीत कुमार पुत्र सोहन सिंह, निवासी अलीनगर नई बस्ती, थाना मुगलसराय।
    • मुकदमा संख्या: 356/24
    • थाना: अलीनगर
    • डीएल नंबर: UP6720180009165
  4. शिवानन्द पटेल पुत्र सोहन सिंह पटेल, निवासी वार्ड नं-3, नई बस्ती, अलीनगर।
    • मुकदमा संख्या: 226/24
    • थाना: अलीनगर
    • डीएल नंबर: UP6720150005659
  5. रामचंद्र सोनकर पुत्र बेचन राम सोनकर, निवासी इटवा, थाना सकलडीहा।
    • मुकदमा संख्या: 136/24
    • थाना: सकलडीहा
    • डीएल नंबर: UP6720190000657

 

यातायात विभाग द्वारा इन पांचों आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन अथवा निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

Back to top button