
चंदौली। जिले के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सपा के एक जनप्रतिनिधि अपने साथ करीब एक दर्जन बाउंसर्स लेकर पहुंचे। हालांकि प्रशासन ने इस बार केवल सीमित लोगों को ही सभागार में प्रवेश की अनुमति दी थी, जिसके चलते बाउंसर्स को बाहर ही रोक दिया गया।
बताया जा रहा है कि पिछली बैठक में सपा के जनप्रतिनिधि को काफी अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा था। उस दौरान भाजपा विधायकों के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई थी, वहीं कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने भी उन्हें घेर लिया था। पर्याप्त सुरक्षा न होने के कारण खुद को असहाय महसूस कर रहे थे।
पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार नेताजी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। इसलिए बुधवार को आयोजित बैठक में वे पूरी तैयारी और सुरक्षा प्रबंध के साथ पहुंचे। उनकी इस सतर्कता और बाउंसर्स की मौजूदगी की चर्चा पूरे जिले में रही।

