fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: वाराणसी में खपाई जाती थीं चंदौली से चोरी की गईं बाइक, 10 बाइक के साथ पांच चोर गिरफ्तार

चंदौली। वाराणसी के वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य सदर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शातिर वाहन चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। चोरों के पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की गईं।

 

होली पर्व के दृष्टिगत पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देखकर एक संदिग्ध अपनी मोटर साइकिल घुमा कर भागने लगा। कचहरी के पास बबुरी रोड पर सड़क के किनारे बने नाले में मोटर साइकिल का अगला पहिया फंस जाने के कारण वाहन सहित गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। व्यक्ति ने अपना नाम सुजीत कुमार राजभर उर्फ दारा सिंह निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैंट जनपद वाराणसी बताया। उसके पास से मोटर साइकिल की मास्टर चाबी मिली। उसके पास जो बाइक थी वह भी चोरी की थी, जिसपर फर्जी नंबर प्लेट लगा था। कडाई से पूछताछ में बताया कि उसने गिरोह के साथ मिलकर चंदौली और वाराणसी में 50 से ज्यादा मोटर साइकिल की चोरी की है। बताया कि मोटर साइकिल चोरी कर बिक्री के लिये रमेश गुप्ता व बृजेश कुमार को देता है। वहां से बाइक परिश्रम यादव व मुकेश यादव तक पहुंचती हैं, जो बाइक मिस्त्री हैं। दोनों वाहनों के अलग अलग पार्ट्स निकालकर पुराने वाहनो में लगा कर बेच देते हैं। चोरी की मोटर साइकिलों का चेचिस व फ्रेम दिलीप गुप्ता कबाडी वाले को दे देते हैं। वह वाहनों के चेचिस की कटिंग कर कबाड़ में खपा देता है। बताया कि प्रति वाहन मुझे 3500 मिलते हैं। जिसमें 1500 मेरे व 2000 बृजेश और रमेश गुप्ता को जाते हैं। बाकी मुनाफा मुकेश, परिश्रम व दिलीप गुप्ता का होता है। अभियुक्त की निशादेही पर जनपद वाराणसी से अलग अलग स्थानों से नौ वाहन बरामद कर चार अन्य अभियुक्तों मुकेश यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी चांदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, परिश्रम यादव उर्फ परशु यादव पुत्र नत्थू यादव चांदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर, बृजेश कुमार पुत्र निहोरी लाल निवासी सलारपुर थाना सारनाथ, दिलीप गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता निवासी चांदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को पकड़ लिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!