
चंदौली। पिछले तीन माह से मानदेय न मिलने से नाराज विद्युत वितरण खंड कार्यालय में तैनात कैश काउंटर आपरेटर काउंटर बंद कर बुधवार को धरने पर बैठ गए। इस दौरान अधिशासी अभियंता पर उदासीनता का आरोप लगाया। वहीं मानदेय भुगतान होने तक आंदोलन की चेतावनी दी।
विद्युत वितरण खंड मुगलसराय में कार्यरत कैश काउन्टर आपरेटरों ने बताया कि पिछले तीन माह से मानदेय भुगतान की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर अधिशासी अभियंता से भी कई बार गुहार लगाई लेकिन, अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। आपरेटर पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले कामकाज ठप कर धरने पर बैठे हैं। कहा कि मानदेय न मिलने की वजह से घर-परिवार चलाना दिनोंदिन मुश्किल होता जा रहा है। अधिकारी इस गंभीर समस्या को लेकर उदासीन बने हुए हैं। इसकी वजह से ऐसी स्थिति है। चेताया कि इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जब तक मानदेय का भुगतान नहीं कर दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।