
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया कोतवाली परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने किया। इसमें पुलिस कर्मियों सहित आम लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय व मेडिकल टीम की मौजूदगी में सर्वप्रथम चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति ने रक्तदान किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है
रक्तदान शिविर में एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ आशुतोष त्रिपाठी, सीओ मुगलसराय अनिरूद्ध सिंह, कोतवाल चकिया अतुल कुमार प्रजापति, शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, कस्बा इंचार्ज दिनेश पटेल, रामपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, गिरीशचंद्र राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर प्रदीप मौर्या, केएन पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, कैलाश जायसवाल, आलोक जयसवाल व अन्य मौजूद रहे।