ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चोरों ने सब्जी की दुकान को बनाया निशाना, 11 हजार रुपये का एक बोरा लहसुन उठा ले गए, सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ कर घटना को दिया अंजाम 

चंदौली। धानापुर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चौराहे पर स्थित सब्जी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान में रखा एक बोरी लहसुन पार कर दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ दिया। ताकि कैमरे में कैद न हो सकें।

 

व्यापारी कपूर ने बताया कि इससे पहले भी उनके गोदाम से छह बोरी आलू चोरी हो चुके हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी निगरानी और दर्जनों कैमरों के बावजूद चोर बिना डर के चोरी कर रहे हैं।

 

सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि घटना थाने के बेहद करीब हुई, जो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। चोरों की सटीक योजना और बेखौफ अंदाज से यह साफ होता है कि वे पेशेवर और शातिर हैं। व्यापारी ने प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और थाने चौराहे पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारियों में भी डर का माहौल है।

Back to top button
error: Content is protected !!