क्राइमचंदौली

Chandauli News : आटो में छिपाकर ले जा रहे थे 12 लाख का गांजा, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, काफी दिनों से सक्रिय था गिरोह

चंदौली। नौगढ़ पुलिस ने औरवाटाड़-नौगढ़ मार्ग पर नोनवट तिराहा के समीप आटो से गांजा की भारी खेप पकड़ी। पुलिस ने सात बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा 74 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही।

 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। नौगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर सोनभद्र जाने वाले हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई और औरवाटाड़-नौगढ़ मार्ग पर नोनवट तिराहा के पास घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक आटो आता दिखा। संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली तो सात बोरियों में 74 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर आटो में सवार सोनभद्र जिले के रायपुर थाना के भैयारामपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार व बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के यादवपुर थाना के नगहा गांव निवासी जगलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अंतरराज्यीय तस्कर हैं और काफी दिनों से गांजा की तस्करी में संलिप्त रहे हैं। तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक सुंसगठित गिरोह है। हम लोग सस्ते दाम पर बिहार प्रांत से गांजा खरीदते हैं और ले जाकर रायपुर सोनभद्र में ऊंचे दाम पर बेचते हैं। बताया कि रायपुर में एक व्यक्ति हमसे मिलने वाला था, उसका नाम पता नहीं है। इससे पहले भी हम लोग अपने आटो से कई बार गांजा ले जा चुके हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!