fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिला पंचायत की बैठक में बीजेपी सदस्य ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, असहज हुए अधिकारी व पूर्व अध्यक्ष

चंदौली। मुख्यालय स्थित जिला पंचायत सभागार में बुधवार को सदस्यों की बैठक हुई। इसमें विकास के विभिन्न मुद्दों की चर्चा के बीच चहनियां सेक्टर नंबर 4 के जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह ने जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां काम के बदले कमीशन की मांग की जाती है। वहीं कमीशन न देने पर काम निरस्त करने की धमकी भी दी जाती है। सदस्य के आरोपों से मंच पर मौजूद सीडीओ और पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह असहज नजर आए।

जिला पंचायत सभागार में विकास कार्यों व प्रस्तावों पर चर्चा के बीच जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह अचानक खड़े हो गए। उन्होंने जिला पंचायत में एक के बाद एक, कई आरोप लगाए। वहीं काम के बदले कमीशनखोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी चक्कर कटवाते हैं। यहां तक की गांवों में छोटे-मोटे विकास कार्य कराने वालों से भी कमीशन मांगते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति अपना रही है, लेकिन जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसकी वजह से त्रस्त हैं। बताया कि मनरेगा के तहत 40 लाख का काम करवाया था। अभी तक पैसा पास नहीं हुआ। इसके बदले कमीशन मांगा जा रहा है। कहा कि कमीशन न देने पर काम को निरस्त करने की धमकी दी जाती है। जिला पंचायत सदस्य के आरोपों को सुनकर अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष असहज दिखे।

 

Back to top button