fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचेगी भाजपा नेता की दबंगई की शिकायत, चहनियां के व्यापारी नेता लखनऊ रवाना

चंदौली। चहनियां व्यापार मंडल युवा कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता के साथ मारपीट और अभद्रता की घटना को लेकर चहनियां के व्यापारियों का उबाल कम होने का नाम नहीं ले रहा। भाजपा सकलडीहा विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके व्यापारी नेता लखनऊ रवाना हो चुके हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल इस मामले को भाजपा प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाएगा। अध्यक्ष भानु प्रताप यादव ने पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा देने की मांग की है।
आरोप है कि शिवरात्रि की रात भाजपा नेता के वाहन से धक्का लगने और बोनट पर हाथ रखने के मामले में हुई कहासुनी के दौरान चालक और गनर ने युवा व्यापारी नेता आशीष गुप्ता के साथ मारपीट की। भाजपा नेता की दबंगई से नाराज व्यापारियों ने शुक्रवार को चहनियां बाजार चाौराहे पर प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग की। कार्यवाही नहीं होने से आहत व्यापारी इस मामले को भाजपा प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाने के लिए शनिवार को लखनऊ रवाना हो गए। जहां उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के समक्ष मामले और रखेंगे और वहीं से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी शिकायती पत्रक सौंपेंगे। प्रदेश मंत्री और जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल का कहना है कि इस मामले में व्यापार मंडल अपने व्यापारी के साथ खड़ा है। सीसी टीवी फुटेज से स्पष्ट है कि युवा नेता के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। चहनियां अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, आशीष गुप्ता, रमेश अग्रहरी आदि का कहना है कि भाजपा नेता के करीबी लोग सोशल मीडिया पर पीड़ित की छवि खराब कर रहे हैं। कुछ लोग गलत भाषा का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। सबकी शिकायत की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्रक सौंपा जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ तक भी बात पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button