वाराणसी

वाराणसी : एलबीएस डिग्री कॉलेज मुगलसराय के छात्रनेता को बदमाशों ने मारी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र नेता जितेंद्र यादव को दिन दहाड़े गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल छात्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। रामनगर और लंका थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, रामनगर के कोदोपुर कटेसर निवासी जितेंद्र यादव अपने दोस्तों के साथ टेंट सिटी से थोड़ी दूरी पर घूम फिर रहा था। तभी वहां पर मौजूद कुछ लोगों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गाली गलौज से बात मारपीट तक पहुंच गई।

इतने में एक आदमी ने जितेंद्र पर कट्टा तान दिया और गोली चला दी। गोली जीतेंद्र की पीठ पर बाईं ओर लगी है। जितेंद्र के साथ मौजूद किशन यादव ने बताया कि उनके एक और साथी हरिओम यादव को भी चोट आई है। जीतेंद्र को गोली मारने के बाद बदमाश वहां से भाग गए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!