fbpx
वाराणसी

विधिक मामलों के निपटारे के लिए बीएचयू ने स्थापित की नई व्यवस्था

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) में विधिक मामलों के निपटारे के लिए नई व्यवस्था की गई है। कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने नई व्यवस्था स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत विधि प्रकोष्ठ के सदस्यों प्रोफेसर विभा त्रिपाठी, विधि संकाय, तथा डॉ. रजनीश कुमार सिंह, विधि संकाय को प्रकोष्ठ का एसोसिएट समन्वयक नियुक्त किया गया है।

प्रोफेसर विभा त्रिपाठी, विद्यार्थियों, प्रशासनिक, अनुशासनात्मक तथा शैक्षणिक आदि विधिक मामलों को देखेंगी. डॉ. रजनीश कुमार सिंह, बौद्धिक सम्पदा अधिकार, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, प्रायोजित अनुसंधान, औद्योगिक परामर्श प्रकोष्ठ, सहमति ज्ञापन, समझौते तथा सम्पदा से जुडे़ विधिक मामलों को देखेंगे। बिग्रेडियर (सेवानिवृत्त) नरिन्दर सिंह, सलाहकार, उपरोक्त मामलों में डॉ. रजनीश कुमार सिंह को गे. प्रोफेसर अखिलेन्द्र पांडेय, समन्वयक, विधि प्रकोष्ठ, अन्य सभी मामलो को देखेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!