
प्रयागराज। भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर शासन और प्रशासन का शिकंजा कसता ही जा रहा है। रिश्तेदार की संपत्ति कब्जा करने और धमकी देने के मामले में जेल में बंद विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज हो चुका है। गुरुवार को प्रयागराज प्रशासन ने विधायक को एक और करारी चोट दी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अल्लापुर स्थिति विधायक का मकान ढहाना शुरू कर दिया है। इसके लिए पांच जेसीबी और पोकलेन लगाए गए हैं। कार्रवाई का अधार यह कि बगैर नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कराया गया है।
पीडीए की टीम शाम तकरीबन पांच बजे भारी पुलिस बल के साथ विधायक के आवास पर पहुंची। विधायक के परिवार के लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। हवाला दिया कि दो मंजिला इमारत का नक्शा पास कराया गया है। प्रशासन केवल बारादरी को गिरा सकती है। लेकिन पुलिस बल और अधिकारियों के सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली। देर शाम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करा दी गई। इस दौरान यातायात को भी डायवर्ट कर दिया गया।