
जौनपुर। सपा के दिग्गज नेता और पूर्व में मंत्री रहे पारसनाथ यादव के निधन के बाद रिक्त मल्हनी विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार को बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह और सपा प्रत्याशी लकी यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। धनंजय सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू और प्रस्तावकों के साथ एसडीएम सदर के कार्यालय में बने नामांकन कक्ष में तीन सेट में पर्चा दाखिल किया।
मल्हनी विधानसभा उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया नौ अक्तूबर से शुरू है। कुल 22 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। भाजपा ने मनोज कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो राकेश कुमार मिश्रा कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। दिवंगत पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव ने भी सपा प्रत्याशी कै तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा उम्मीदवार जयप्रकाश दूबे पहले ही नामांकन कर चुके हैं। कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रत्याशी और प्रस्तावकों की थर्मन स्कैनिंग की जा रही है। जौनपुर में सियासी तापमान दिनोंदिन चढ़ता ही जा रहा है। विधानसभा उपचुनावों को अगले विधान सभा चुनाव के होमवर्क के रूप में भी देखा जा रहा है। इन चुनावों के साथ जनता का रुख भी एक हद तक स्पष्ट हो जाएगा। प्रदेश में कुल आठ विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।