fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम व एसपी ने सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों संग की मीटिंग, तैयार हुआ सुरक्षा खाका

चंदौली। लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। आयोग के निर्देशानुसार शासन-प्रशासन भी कदम उठा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और एसपी डा. अनिल कुमार ने शनिवार को अनुश्रवण कक्ष में सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों संग मीटिंग की। अधिकारियों संग सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

 

मीटिंग में अधिकारियों ने एक-दूसरे के सहयोग से चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की रणनीति तैयार की। तय हुआ कि सीमावर्ती जनपदों से किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। ताकि चुनाव में अशांति फैलाने वाले अवांछनीय तत्वों की आवाजाही रोकी जा सके और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय, अविनाश कुमार, सीमावर्ती जनपद के अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button