ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ATM से धोखाधड़ी कर 4 माह में खाते से निकाल लिए 17 लाख रुपये, तरीका जान रह जाएंगे हैरान, दो आरोपित गिरफ्तार

चंदौली। धानापुर पुलिस ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से कूटरचित तरीके से 17 लाख रुपये निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में पूरी साजिश का पर्दाफाश किया, जिसमें चार महीनों तक एटीएम से प्रतिदिन सीमित राशि निकालकर रकम को हड़पने की साजिश रची गई थी। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

मामला ग्राम हिगुतरगढ़ निवासी इन्द्रजीत का है, जो रिटायरमेंट के बाद अपनी जमा-पूंजी 17 लाख रुपये एसबीआई खाते में रखते थे। अज्ञात लोगों ने उनके नाम पर फर्जी तरीके से एटीएम कार्ड बनवाया और मोबाइल नंबर बदलकर खाते से चार माह में बार-बार रकम निकाल ली। घटना के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर धानापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।

 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता और उपनिरीक्षक सूरज सिंह ने बैंक स्टेटमेंट, सीडीआर व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। इसमें रविकान्त (29 वर्ष) पुत्र रामलखन, निवासी ग्राम लोकुवा और नितिन कुमार दिव्यांत (28 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम टीकापुर, के नाम सामने आए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

पूछताछ में रविकान्त ने बताया कि उसने अपना सिम कार्ड मनतेरस नामक व्यक्ति को दिया था, जिसने इसे आगे एक अन्य आरोपी विरेन्द्र कुमार उर्फ बुल्लू (एसबीआई धानापुर से जुड़ा हुआ) को सौंपा। वहीं नितिन ने स्वीकार किया कि उसे विरेन्द्र ने धोखाधड़ी से तैयार एटीएम कार्ड दिया और खाते से रकम निकालने के लिए कहा। बदले में उसे 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का लालच दिया गया। नितिन ने वाराणसी, मुगलसराय, बलुआ, राजस्थान और पश्चिम बंगाल सहित कई जगहों से 10-10 हजार रुपये की सीमा के हिसाब से लगातार निकासी की।

 

करीब चार महीने तक चली इस प्रक्रिया में पूरे 17 लाख रुपये खाते से निकाल लिए गए। नितिन को इसके एवज में 3.60 लाख रुपये मिले, जिन्हें उसने अपने खर्च, स्कूटी, फ्रिज खरीदने और पत्नी के इलाज में उपयोग किया। शेष रकम विरेन्द्र कुमार ने हड़प ली। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक व एसआई के साथ ही हेडकांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अनुराग गुप्ता, मनोज यादव और सोनू यादव शामिल रहे।

Back to top button