- परिवहन और पुलिस विभाग अभियान चलाकर करेगा जांच, देखेंगे पार्किंग व्यवस्था होटलों-ढाबों के सामने सड़कों पर खड़े होते हैं वाहन, लगता है जाम, होते हैं हादसे डीएम ने नशा कर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई का दिया निर्देश
- परिवहन और पुलिस विभाग अभियान चलाकर करेगा जांच, देखेंगे पार्किंग व्यवस्था
- होटलों-ढाबों के सामने सड़कों पर खड़े होते हैं वाहन, लगता है जाम, होते हैं हादसे
- डीएम ने नशा कर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई का दिया निर्देश
चंदौली। जिले में बिना पार्किंग व्यवस्था के संचालित हो रहे होटल व ढाबा संचालकों की अब खैर नहीं। परिवहन और पुलिस विभाग ऐसे ढाबा संचालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। वहीं नशा कर वाहन चलाने वाले भी कार्रवाई की जद में आएंगे। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसको लेकर निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने आरटीओ एवं पुलिस विभाग को ढाबों पर हो रही अवैध पार्किंग रोकने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि सघन अभियान चला कर कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी ढाबों को नोटिस निर्गत की जाए। सभी ढाबे पार्किंग के लिए अपने परिसर में पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था करें, ताकि यातायात प्रभावित न हो। जिलाधिकारी ने नशा कर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल एसपी को निर्देशित किया। कहा कि सभी थाना स्तर पर अभियान चला कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने ओवर स्पीडिंग,बिना सीट बेल्ट,बिना हेलमेट वाहन चालन एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी एक्शन लेने की बात कही। कहा कि जिले में चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट को खत्म कराने की कार्रवाई 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराएं। लोक निर्माण विभाग एवं एनएचआई इसको लेकर आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने सैयदराजा जमानियां रोड का ऑडिट कराने का निर्देश दिया। मीटिंग में प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।