ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

मेटिस हॉस्पिटल में लगेगा दो दिवसीय चिकित्सा शिविर, दिल्ली के प्रसिद्ध गुर्दा रोग विशेषज्ञ देंगे मुफ्त परामर्श

Chandauli News: पीडीडीयू नगर क्षेत्र के गोधना मोड़ स्थित मेटिस हॉस्पिटल में आगामी 21 और 22 नवंबर को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें दिल्ली के प्रसिद्ध गुर्दा रोग विशेषज्ञ निःशुल्क परामर्श देंगे, जिससे मरीजों को अत्याधुनिक सलाह का लाभ मिलेगा।

इसके पूर्व अस्पताल में एक दिवसीय चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिले व मोहनिया-भभुआ क्षेत्र से बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों के उन्नत उपचार, सुविधाओं और सफल मामलों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। डॉ. अजीत ने हड्डी रोग विभाग में उपलब्ध आधुनिक व्यवस्थाओं और सफल केस स्टडीज़ पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं डॉ. विवेक लाल ने  21 और 22 नवंबर को मेटिस में लगने वाले दो दिवसीय चिकित्सा शिविर की जानकारी दी।

अस्पताल के निदेशक अभिषेक तुलस्यान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस दौरान डीपी सिंह ने डेगू जैसी बीमारियों के उपचार और सावधानियों पर विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने नई तकनीकों को समझने के साथ आपसी संवाद के माध्यम से अपने अनुभव भी साझा किए।

Back to top button