
लखनऊ। प्रदेश वासियों के लिए योगी सरकार से राहत भरी खबर आई है। कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया है। प्रदेश में अब रात 10 से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू होगा। हालांकि अभी वीकेंड लाॅकडाउन जारी रहेगा। यानी शनिवार और इतवार को पहले ही तरह सख्ती रहेगी।
सीएम ने टीम-09 के साथ रविवार को समीक्षा बैठक के दौरान नाइट कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लेते हुए इसकी अवधि रात 10 से सुबह छह बजे तक कर दी गई है। पहले नाइट कर्फ्यू रात नौ से सुबह सात बजे तक था। सीएम का उद्देश्य जनजीवन को सामान्य बनाना है। प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं तो रिकवरी रेट बढ़कर 98.6 प्रतिशत हो गई है। इसी के साथ सीएम ने अधिकारियों से कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन कराया जाए। नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।