fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ध्वजारोहण के लिए ग्राम प्रधान को विद्यालय पर बुलाया, फिर अपमानित कर भगाया, शिक्षक पर हाथापाई और मारपीट का आरोप

चंदौली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण को लेकर चकिया ब्लॉक के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटवारा कला में शिक्षक और ग्राम प्रधान के बीच विवाद का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि शिक्षक अमिताभ सिंह ने उन्हें ध्वजारोहण के लिए विद्यालय पर बुलाया। वे पौने दस बजे विद्यालय पहुंचे तो ध्वजारोहण हो चुका था। शिक्षक ने उन्हें अपमानित करते हुए चले जाने के लिए कहा और उनके साथ हाथापाई भी की। प्रधान ने इसकी शिकायत बीईओ से की। वहीं थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया और जांच कर शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

 

ग्राम प्रधान निखिल कुमार पटेल ने बताया कि कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटवारा कला के शिक्षक ने उन्हें सुबह 8 बजे फोनकर ध्वजारोहण के लिए विद्यालय पर आमंत्रित किया। वे अपनी ग्राम पंचायत के स्कूल में ध्वजारोहण करने के बाद पौने दस बजे कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, तब तक विद्यालय में ध्वजारोहण हो चुका था। प्रधान के देरी से पहुंचने पर शिक्षक ने उन्हें अपमानित किया। उन्होंने बीईओ को फोनकर इसकी शिकायत की। बीईओ के कहने पर प्रधान स्कूल से निकल गए और आयुर्वेदिक अस्पताल गए। आरोप है कि शिक्षक वहां भी पहुंच गए और प्रधान को देख लेने की धमकी देने लगे।

 

ग्राम प्रधान ने इसका विरोध किया और उन्हें धक्का देकर वहां से हटाने की कोशिश की तो शिक्षक ने हाथापाई और मारपीट की। बीईओ रामटहल ने कहा कि मामला संज्ञान में है। इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button