
Chandauli News: चकिया कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव से सटे जंगल में बुधवार को 38 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त अरविंद प्रजापति पुत्र स्वर्गीय भिखारी प्रजापति निवासी मोहम्मदाबाद के रूप में हुई है।
अरविंद पिछले दो दिनों से लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। बुधवार को वन विभाग के एक वॉचर ने जंगल में शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त हो चुकी है और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।