fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : पॉक्सो एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे, काफी दिनों से थी तलाश, लेखपाल को भी लगाया था लाखों का चूना

चंदौली। इलिया पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25,000 के इनामी वांछित अपराधी बृजेश कुमार चौहान को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पाक्सो समेत अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस उससे पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

इलिया पुलिस टीम को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त तियरी सड़क के पास नहर पुलिया के समीप मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और खरौझा गांव से लगभग 100 मीटर पहले स्थित पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुगलसराय के चतुर्भुजपुर निवासी बृजेश कुमार चौहान के रूप में हुई। उसके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में पाक्सो समेत अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल कल्लन यादव, कांस्टेबल आलोक सिंह, कांस्टेबल महेश यादव शामिल रहे।

लेखपाल को लगाया लाखों का चूना

बृजेश चौहान शातिर किस्म का व्यक्ति है। बिलारीडीह तहसील में नियुक्त लेखपाल  देवांशु नौटियाल निवासी कानपुर को विश्वास में लेकर उसके नाम के काफी लोन निकलवा लिया। पैसा खुद ही रख लिया। इसके साथ दो कार, एक स्कूटी सहित नकद भी ले लिया। सदमे में लेखपाल की मानसिक स्थिति खराब हो गई। विभाग ने उसे निलंबित भी कर दिया। इसकी शिकायत भी मुगलसराय कोतवाली में की जा चुकी है। मुगलसराय पुलिस भी इसकी तलाश में जुटी थी।

 

Back to top button