
चंदौली। सदर कोतवाली के फत्तेपुर गांव में जमीन विवाद की पंचायत के दौरान मनबढ़ युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दिया। इससे मौके पर मौजूद तीन लोगों को गोली लग गई। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
सोहदवार गांव निवासी दरोगा यादव (30 वर्ष), रमेश यादव (35 वर्ष) और फत्तेपुर निवासी अंशु यादव जमीन संबंधी विवाद को लेकर घर के अंदर पंचायत कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के मुकेश यादव ने लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे दरोगा, रमेश और अंशु को हाथ-पैर और सीने में गोली लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख तीनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दिनदहाड़े गोली चलने से गांव में दहशत का माहौल है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर पंचायत के दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।