fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अलीनगर के धपरी गांव में नींव खुदाई के दौरान निकला अरघा सहित शिवलिंग, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा-अर्चना, अधिकारी पहुंचे

Chandauli News: अलीनगर क्षेत्र के धपरी गांव में शनिवार को एक अद्भुत और आस्था से जुड़ी घटना घटी, मस्जिद के पास चहारदीवारी के लिए नींव खुदाई के दौरान जमीन से एक प्राचीन शिवलिंग निकला, जिसे देखते ही आसपास के लोगों में उत्सुकता और आस्था की लहर दौड़ गई। सावन के पावन माह में ‘बाबा का चमत्कार’ मानकर ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी। जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

धपरी गांव में ग्रामीण अपने निजी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनवा रहा था। मजदूर अशोक खुदाई का काम कर रहे थे, जबकि निर्माण कार्य की देखरेख भानु मिस्त्री और बसावन ठेकेदार कर रहे थे। जैसे ही नींव की खुदाई कुछ गहराई तक पहुंची, मिट्टी के भीतर से एक शिवलिंग निकला। देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गई और श्रद्धालु वहां एकत्र होकर पूजा-पाठ करने लगे।

सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि गांव के एक ग्रामीण द्वारा बाउंड्री निर्माण के लिए करवाई जा रही खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button