
चंदौली। नौगढ़ तहसील क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दबंगों ने महिला और उसकी बेटी की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने न तो पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की। उलटे उन्हें थाने से डांटकर भगा दिया गया।
पीड़ित राजकुमार केसरी ने बताया कि कस्बे के ही रहने वाले दबंग जबरन उनके घर में घुस आए और उनकी पत्नी एवं बेटी काजल पर लाठियों से हमला कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मां-बेटी चीख रही हैं, लेकिन दबंग उन पर लगातार वार करते जा रहे हैं, वहीं आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े रहे।
जब पीड़ित थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो थाना प्रभारी ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। राजकुमार का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया और उन्हें थाने से भगा दिया।
पुलिस की इस उदासीनता और निष्क्रियता से निराश होकर अब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है। उन्होंने एसपी से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों को शांतिभंग की आशंका में 107/116 की कार्रवाई में चालान किया गया है।