
चंदौली। बलुआ थाना अंतर्गत कैथी गांव में मंगलवार को 7 वर्षीय बालक सत्यम कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक सत्यम, प्रमोद कुमार का पुत्र था। वह गांव में चल रहे तेरही कार्यक्रम के दौरान अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह जनरेटर की चपेट में आ गया और उसे तेज बिजली का झटका लग गया।
हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सत्यम को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम का माहौल है।