
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा में 38 वर्षीय जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के वक्त अरविंद अपने जिम में मौजूद थे, तभी बदमाशों ने घर से बुलाकर जिम के पास ही तकरीबन चार से पांच गोली मारी। युवक को तत्काल ट्रॉमा के जाया गया जहां उसकी मौत की सूचना है। हालांकि एसपी आदित्य लांघे मौके पर पर पहुंचे और घटना के बाबत बताया कि पैसे के देन लेन से जुड़ा विवाद सामने आया है। अरविंद का इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल अरविंद को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।