fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: आजाद समाज पार्टी का प्रबुद्ध जन सम्मेलन, ‘अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओ’ का दिया संदेश

चंदौली।  जनपद के शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत कौड़िहार गांव में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से “अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओ” अभियान के तहत प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

मुख्य अतिथि एड. विनय सागर ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर, फुले, कांशीराम, पेरियार, फातिमा शेख जैसी विभूतियों ने सामाजिक और आर्थिक अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई। अब उनके अधूरे आंदोलन को आगे बढ़ाने का बीड़ा चंद्रशेखर आजाद ने उठाया है। इस मिशन में सभी वंचित समाज की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि गोरखनाथ बौद्ध ने कहा कि दलित, शोषित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों ने चंद्रशेखर आजाद को आजाद समाज पार्टी बनाने को मजबूर किया। जब तक राजनीतिक सत्ता हाथ में नहीं आती, तब तक अन्याय नहीं रुक सकता।

अर्जुन प्रसाद आर्य ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का सपना एक समतामूलक, लैंगिक समानता पर आधारित समाज था। चंद्रशेखर आजाद उस विचार को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।

एडवोकेट हीरालाल ने कहा कि आजाद समाज पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि बहुजन समाज की आवाज है। उन्होंने सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों को बंद करने के निर्णय की कड़ी आलोचना की और कहा कि देश को पाठशाला की जरूरत है, न कि मधुशाला की।

जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने ‘संगठन बनाओ, सरकार लाओ’ का नारा दिया और चंद्रशेखर आजाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार ने आगामी 2026 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शहाबगंज विकासखंड के सेक्टर नंबर 3 से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ प्राण बाहु ने किया। इस अवसर पर चंद्र भास्कर, जियूत राम, डॉ. नंदलाल महादेवन, देवा कुलकर्णी, सद्दाम गाजीपुरी, सुरेश बागी मौजूद रहे।

Back to top button