
चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के पिता राम अवध सिंह (75) ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले अपने पैतृक गांव माधोपुर, जनपद चंदौली आए हुए थे और वहां से पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस से हैदराबाद लौट रहे थे।
रास्ते में नागपुर और सिकंदराबाद के बीच एक अज्ञात सहयात्री ने पहले उनसे मेलजोल बढ़ाया और फिर खाने की चीज़ पेश की। जैसे ही राम अवध सिंह ने वह खाद्य सामग्री खाई, वे अचेत हो गए। आरोपी उनका सारा सामान लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस (आरपीएफ) व Government Railway Police (जीआरपी) ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पिता की स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।
साथ ही, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी अजनबी से कोई भी खाद्य पदार्थ न लें, चाहे वह कितना भी भरोसेमंद क्यों न लगे।