
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में सोमवार सुबह हृदयविदारक घटना सामने आई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के 34 वर्षीय छोटे पुत्र संदीप यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। संदीप ने अपने ही घर के बरामदे में पिता की लाइसेंसी रायफल से सिर में गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति व क्षेत्राधिकारी रघुराज मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम पंचायत जोगवा दुबौलिया के पूर्व प्रधान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव अपने गांव में विद्यालय संचालित करते हैं। उनके दोनों बेटे प्रदीप और संदीप भी स्कूल संचालन से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि संदीप कुछ समय से पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था। उसकी पत्नी अपने पांच वर्षीय बच्चे के साथ वाराणसी में किराए के मकान में रहती है। घटना से परिजन सदमे में हैं । परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।