
चंदौली। जनपद में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक रजिस्ट्री ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा। शनिवार को प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने इसका शिलान्यास किया। राज्यमंत्री ने 18 करोड़ 56 लाख 27 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 08 निबंधन कार्यालय भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कमिश्नरी परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने उप निबंधक कार्यालय, सगड़ी (आजमगढ़) के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। वहीं चंदौली, श्रावस्ती, जयसिंहपुर, महोली, रामसनेहीघाट, लंभुआ, सवायजपुर जैसे जनपदों में निर्माण होने वाले भवनों का शिलान्यास भी किया।
राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप, आम जन को रजिस्ट्री कार्यालयों में बेहतर सेवाएं देने के लिए यह परिवर्तन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के सभी निबंधन कार्यालय अपने भवनों में संचालित होंगे, जिनमें डिजिटल सुविधा, सोलर एनर्जी और वाटर हार्वेस्टिंग जैसी तकनीकें होंगी।