fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सीएम योगी का चंदौली आगमन, डीएम-एसपी ने परखी तैयारी, जानिये क्या है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 जुलाई को जिले में आ सकते हैं। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। वहीं कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर यातायात, सुरक्षा, पार्किंग, रूट डायवर्जन और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तंत्र को पूर्ण संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जगदीशसराय स्थित सैन मैरिनो एकेडमी परिसर में बन रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के अनुसार, वे कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण करेंगे, तत्पश्चात सभागार में जनपद के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सभी विभागों को समय से पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग सुनिश्चित करने को कहा गया है।

डीएम-एसपी की मीटिंग में सीडीओ आर. जगत साईं, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, उपजिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, पीडब्ल्यूडी, कृषि, पर्यटन, विद्युत, पंचायत एवं सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

 

Back to top button