fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : बंधी में डूबने से वन विभाग के माली की मौत, गांव में मचा कोहराम

चंदौली। चकरघट्टा थाना के ग्राम पंचायत मंगरही के गहिला गांव निवासी वन विभाग में माली के पद पर कार्यरत दूधनाथ यादव (55 वर्ष) की सतनरवा बंधी में डूबने से मौत हो गई। इससे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूधनाथ वन विभाग में माली के पद पर कार्यरत थे।

 

सोमवार की दोपहर करीब दो बजे दूधनाथ यादव किसी कार्यवश सतनरवा बंधी की ओर गए थे। बंधी के किनारे खड़े होने के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे सीधे गहरे पानी में जा गिरे। पानी की गहराई और फिसलन के कारण वे खुद को संभाल नहीं सके और डूब गए। घटना के समय बंधी के आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें डूबते देखा और शोर मचाया। बचाव का प्रयास भी किया गया, लेकिन तब तक दूधनाथ पानी में समा चुके थे। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना उनके परिजनों और पुलिस को दी।

 

सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। चकरघट्टा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से निकालने का प्रयास शुरू हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव ने भी ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू में भाग लिया। कड़ी मशक्कत के बाद दूधनाथ यादव का शव पानी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Back to top button