
चंदौली। विद्युत विभाग की ओर से जिले के 33/11 केवी उपकेंद्र डिग्री कॉलेज (दिघवट) में दिनांक 13 जुलाई को सुबह 10 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस कार्य के चलते 13 जुलाई सुबह सात बजे से 14 जुलाई सुबह सात बजे तक इस उपकेंद्र से जुड़े सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी।
विभाग ने यह निर्णय विद्युत आपूर्ति को और अधिक सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से लिया है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी।
एक्सईएन अरविंद कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने सभी आवश्यक कार्य 13 जुलाई को सुबह 07:00 बजे से पहले ही निपटा लें और विभाग के इस आवश्यक कार्य में सहयोग प्रदान करें।