
चंदौली। अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने मिलकर अवैध शराब तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पंजाब से बिहार भेजी जा रही 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत बिहार राज्य के अनुसार करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपये आंकी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत जानकारी दी। एसपी ने पुलिस टीम प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
बिहार मद्य निषेध इकाई, पटना से चंदौली पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर चंदौली के रास्ते बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस टीम ने हाईवे पर स्थित सिंघीताली पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान रामनगर, वाराणसी की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने ट्रक मोड़कर भागने की कोशिश की। सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चालक को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र सुवर्ण सिंह, निवासी चंबाखुर्द, थाना सरहाली, जिला तरनतारन (पंजाब) के रूप में हुई। जब ट्रक (UP67T4125) की तलाशी ली गई, तो 100 बोरी वॉल पुट्टी के नीचे छुपाकर रखी गई 720 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पूछताछ में सुखदेव सिंह ने बताया कि वह पंजाब से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है, जहां शराबबंदी के चलते इसकी भारी मांग है। इससे होने वाले मुनाफे को वह अपने अन्य साथियों के साथ बराबर बांटता है। इस मामले में थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 272/25, धारा 319(2), 318(4) बीएनएस व आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा, अमित कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव समेत स्वाट/सर्विलांस और अलीनगर थाना पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।