
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में दो युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। प्लाट दिलाने के बहाने होटल में बुलाकर प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले रिटायर्ड फौजी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। वहीं दुलहीपुर क्षेत्र में दुकान से अगरबत्ती लेने गई युवती को दुकानदार ने हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िताओं का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस के अनुसार सेना से सेवानिवृत्त सारनाथ निवासी अमरदेव यादव प्रापर्टी डीलर का काम करता है। उसने युवती को प्लाट दिलाने के बहाने होटल में बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती किसी निजी बैंक में काम करती है। लोन आदि के संबंध में रिटायर्ड फौजी के संपर्क में आई थी।
वहीं दूसरा मामला दुलहीपुर इलाके का है। शुक्रवार की शाम दुकान से अगरबत्ती खरीदने गई युवती को शराब के नशे में धुत दुकानदार ने पकड़ लिया और उसके साथ जबरन गंदी हरकत की। पुलिस ने आरोपी हरिशंकरपुर निवासी विकास चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।