
चंदौली। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को सदर ब्लॉक के 54 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 10 अनुदेशक और शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। सभी को नोटिस जारी करने के साथ ही मानदेय रोकने की कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान 9 अनुदेशक एवं एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित कार्मिकों के मानदेय पर रोक लगाते हुए उनके विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों में मौजूद शिक्षकों को ‘स्कूल चलो अभियान’ को प्रभावी ढंग से संचालित करने, छात्र उपस्थिति में सुधार लाने और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण तालिका व शिक्षक डायरी का नियमित प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।