
चंदौली। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 207 लीटर शराब बरामद कर दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। शराब की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। कोडरिया गांव के एक घर में उपलों की नीचे शराब छिपाई गई थी।
पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम कोडरिया में एक मकान में अवैध शराब स्टोर करके रखी गई है, जिसे रात में बिहार ले जाकर बेचा जाना है।
कोतवाली पुलिस टीम ने कोडरिया स्थित संदिग्ध मकान की घेराबंदी कर मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आकाश कटारिया उर्फ काशी पुत्र सुनील कटारिया, निवासी वेस्ट रामनगर, सोनीपत (हरियाणा), उम्र करीब 27 वर्ष, और आशीष सिंह उर्फ बोलबम् सिंह पुत्र मंगला सिंह, निवासी कोडरिया, चन्दौली, उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई।
मकान की तलाशी में लकड़ी और उपलों के नीचे छिपाकर रखी गई नौ पीली बोरियों से कुल 384 बोतलें बरामद की गईं, जिनमें 750 एमएल की 168 बोतलें और 375 एमएल की 216 बोतलें शामिल थीं। ये सभी Royal Stag Premier Whisky For Sale in Haryana Only थीं, जिनकी कुल मात्रा 207 लीटर है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शराब को जूमकार से ऑनलाइन वाहन बुक कर हरियाणा से लाया गया था, जिसे बिहार ले जाकर बेचा जाना था।
इसके अतिरिक्त एक टाटा पंच वाहन भी बरामद हुआ जिसे अभियुक्तों ने शराब तस्करी के लिए प्रयोग किया था। पर्याप्त कागजात न होने पर पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया।