
चंदौली। नवागत जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने गुरुवार को कोषागार कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर प्रशासनिक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मातहतों को अनुशासन और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्य प्रणाली में अनुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि, “हर अधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, समयबद्धता और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण से करना होगा।”
उन्होंने खास तौर पर आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर शिकायत एक नागरिक की अपेक्षा और विश्वास का प्रतीक होती है, इसलिए इसे गंभीरता से लेना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालयों में समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने और विभागीय कार्यों की नियमित समीक्षा करने पर बल दिया। उन्होंने चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, ढिलाई अथवा जवाबदेही से बचने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, अधिकारियों को समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु सक्रिय रूप से प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाईके राय, डीएफओ दिलीप कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी समेत सभी उपजिलाधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।