fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार, जिले को लेकर बताया प्लान

चंदौली। जिले के नवागत जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में जिले को लेकर प्लानिंग बताई। उन्होंने जिले के विकास पर जोर दिया। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस रहेगा। साथ ही सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं, उसका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कराने का प्रयास किया जाएगा। चंदौली में अपार संभावनाएं हैं। खासतौर से पर्यटन, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पेयजल संकट है, उन इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पहले यह जानने की कोशिश की जाएगी कि वहां किस तरह से इस समस्या से निबटा जाए। इसके लिए जो भी सबसे बेहतर विकल्प होगा, उस पर काम करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित इलाके में ऐसी दिक्कत न होने पाए।

 

चंदौली काला चावल के सवाल पर नए डीएम ने कहा कि एक अच्छे प्रयास की वजह से चंदौली के काला चावल को जीआई टैग मिला था। इसके लिए पूरे सिस्टम को दोबारा विकसित किया जाएगा। उत्पादन के साथ ही मार्केटिंग, सप्लाई चेन की बदौलत उत्पाद ग्राहक तक पहुंचता है। इसमें जहां भी कमी होगी, उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी। ताकि अधिक से अधिक किसान ब्लैक राइस की खेती करें।

 

उन्होंने कहा कि महानगरों में सामान्य चावल और काला चावल के दाम में बहुत अंतर है। जैसे-जैसे लोग स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहे हैं, काला चावल की डिमांड और बढ़ रही है। ऐसे में निश्चित तौर पर इसका लाभ किसानों को मिलेगा।

Back to top button