fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सपा सांसद के बयान से आक्रोश, सवर्ण आर्मी ने किया विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

चंदौली। सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सवर्ण आर्मी चंदौली ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक कलेक्ट्रेट में सौंपा। सपा सांसद की संसद सस्यता रद्द करने के साथ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

 

सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष रत्नेश पाठक के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर नारेबाजी की और रामजी लाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि सांसद की सदस्यता रद्द की जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

इस अवसर पर जिला महासचिव सुजीत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी राय, जन्मेजय सिंह, मनोज मिश्रा, राकेश तिवारी, राकेश पाण्डेय, सुजीत सिंह, शेखर सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सांसद के बयान की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

Back to top button